गोला गोकर्णनाथ में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन डॉक्टर की टीम गांव पहुंचीं। मरीजों की जांच की। बुखार से पीड़ित मरीज के परिजनों को बचाव के तरीके की...
सुपरवाइजर अरुण राठौर ने गोला गोकर्णनाथ गांव स्थित कुंए में दवा डालते हुए शुद्ध जल पीने की सलाह दी। गोला गोकर्णनाथ में डॉक्टरों की टीम ने घर घर जाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके परिजनों में बुखार का प्रकोप न फैले, इसके लिए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। टीम ने गांव का भ्रमण करते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर समेत अन्य प्रकार की बीमारी के लक्षणों की जानकारी दी। अधीक्षक महादेव प्रसाद राठौर ने बताया कि गोला गोकर्णनाथ गांव में अब तक कोरोना पॉजिटिव कोई मरीज नहीं मिला है।
गोला गोकर्णनाथ समेत चार स्थानों पर लगाया कोविड कैंप
गोला गोकर्णनाथ गांव में डेंगू बुखार से दो महिला समेत तीन लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली। अब लगातार डॉक्टर गांव का भ्रमण करते हुए मरीजों का इलाज करने में जुट गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से मौत होने की बात से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को गोला गोकर्णनाथ समेत आसपास के गांवों में चार कैम्प लगाकर 541 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। डॉ. महादेव प्रसाद राठौर ने बताया कि गोला गोकर्णनाथ, लाल्हापुर, हाफिजपुर व राजेन्द्र नगर, कुटवारा गांव में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया।
Comments
Post a Comment