**विद्या निकेतन का छात्र आयल इंडिया (पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय) भारत सरकार के एक उद्यम के अधीन सीनियर ऑफिसर के पद पर चयनित **
स्थानीय विद्यालय वि०कु०स्मा० सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज, गोला गोकर्णनाथ के पूर्व छात्र विपुल सिंह राठौर का चयन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ संस्था आयल इंडिया, डिब्रूगढ़ (असम राज्य ) में सीनियर जियोलॉजिस्ट (वरिष्ठ भू - वैज्ञानिक )/सीनियर ऑफिसर पद पर हुआ है, साथ ही इन्हे सरकारी आवास की सुविधा भी प्राप्त हुई है ।
कक्षा 9 से 12 तक विद्यालय के संस्थागत छात्र रहे विपुल सिंह राठौर ने हाईस्कूल परीक्षा-2015 91.5 % अंको से उत्तीर्ण कर बालक वर्ग में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2017 में 89.8% अंको के साथ विद्यालय में द्वितीय प्राप्त किया । तत्पश्चात इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इन्होने गणित, भौतिक विज्ञान एवं जियोलॉजी विषयों के साथ स्नातक एवं IIT खड़गपुर से वर्ष 2022 में जियोलॉजी विषय में परास्नातक परीक्षा की डिग्री प्राप्त की । पश्चिमी दीक्षिताना वार्ड न० 13 निवासी विपुल सिंह राठौर के पिता श्री लाल सिंह राठौर रायबरेली में सहायता प्राप्त सरकारी विद्यालय में सहायक अध्यापक एवं माता श्रीमती मंजू देवी राठौर गृहिणी हैं।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार त्रिपाठी व बालिका विभाग की प्राचार्या श्रीमती मधु त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
Comments
Post a Comment