Seema Haider film shooting

सीमा हैदर और सचिन मीना को तो अभी हर कोई जानता ही हैं। सचिन के प्यार के लिए चार बच्चों कि मां सीमा पाकिस्तान से भागकर इंडिया आई हुई हैं। पबजी खेलते हुए चार बच्चों कि मां सीमा और सचिन के बीच हुई थी प्यार कि शुरुआत और इसी प्यार के वजह से पाकिस्तान से भारत आई हैं सीमा। सीमा और सचिन के लवस्टोरी के बारें में तो सभी को पता ही और अब उनके लवस्टोरी पर फिल्म भी बन रही हैं। कुछ महीनों पहले ही दोनों पर बन रहे फिल्म कि घोषणा हुए थे और अब फिल्म कि शुटिंग भी शुरू होनेवाली हैं। बता दे सीमा और सचिन पर बन रही फिल्म का नाम हैं कराची टू नोएडा। खबरों के मुताबिक इस फिल्म कि शुटिंग 10 और 11 अक्टूबर को दिल्ली के पानीपत, नरेला कुंडली, दिल्ली-नोएडा में होगी। फिल्म कि शुटिंग के लिए एक्टर-एक्ट्रेस दिल्ली पहुंचने वाले हैं। बता दे फिल्म में सीमा हैदर के किरदार में फरहीन खान दिखाई देनेवाले हैं। गदर 2 में पाकिस्तानी मेजर के रोल में दिखाई देनेवाले रोहित चौधरी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
#seemahaider #seemasachin #Entertainmentnews

Comments