गोला गोकर्णनाथ (खीरी)


 गोला खीरी।


छोटी काशी गोला तीर्थ में स्नान कर रहे युवक को डूबते हुए देखा है भक्तजनों ने,मामले एसडीएम ने बताया स्नान कर रहे युवक/शिवभक्त को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी गोला भिजवाया गया है जानकारी मिली है की युवक को मिर्गी के दौरे पड़ रहे है। मामले में ....सीएसचसी गोला में मौके पर एसडीएम, सीओ ,कोतवाल सहित तमाम संख्या में तैनात पुलिस बल, डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित, मृतक युवक पीलीभीत जनपद का रहने वाला।

Comments